2 बेटियों का बाप है 6 साल की मासूम से दुष्कर्म व हत्या करने वाला, गुनाह छुपाने को खुद भी बच्ची को तलाशता रहा

टोंक. जिले के अलीगढ़ थाना इलाके में शनिवार दोपहर को 6 साल की बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने अगवा कर दुष्कर्म करने और हत्या कर भाग निकले आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। रविवार सुबह गांव में ही मृतका बच्ची के घर से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर सूनसान जगह झाड़ियों में शव मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु की थी। 


टोंक जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महेंद्र उर्फ धौल्या मीणा (39) खेड़ली गांव का ही रहने वाला था। वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है और शराब पीने का आदी है। केस का अनुसंधान महिला अपराध अनुसंधान सेल, टोंक उपाधीक्षक जग्गुराम को सौंपी गई है। इस संबंध में 363,366ए,367एबी, 302, 201 आईपीसी और 5 आई, एम आर/6 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।


दो बेटियों का बाप है आरोपी, इनमें एक बेटी महज दो उम्र की है


पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सबसे अहम खुलासा हुआ कि आरोपी महेंद्र उर्फ धौल्या मीणा (39) खुद दो बच्चियों का बाप है। उसकी एक बेटी महज दो साल की है जबकि दूसरी बड़ी बेटी करीब 17 साल की है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अक्सर बेरोजगारी और शराब पीने की आदत की वजह से महेंद्र उर्फ धौल्या का अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता है। इसकी वजह से पिछले करीब 10-11 माह से महेंद्र अपनी पत्नी से अलग रहता था।